वाराणसी
अतिक्रमण करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें – जिलाधिकारी
नजूल व शत्रु सम्पत्ति प्रत्येक दशा में अतिक्रमण मुक्त करायी जाये-डीएम
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज कैम्प कार्यालय पर ऐन्टी भू-माफिया से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में चिन्हित अस्सी नदी, सर्किट हाउस परिसर में मौजूद मज़ार के आसपास, पीडब्ल्यूडी रोड की पटरियों पर, कैंट रेलवे स्टेशन के सामने लगभग 160 एकड़ कैंटोनमेंट की जमीन पर लगातार निर्माण कार्य हो रहे इसको रोकने पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इसके अलावा नजूल तथा शत्रु सम्पत्ति अवमुक्त कराने की कोई कार्यवाही न किये जाने पर नाराजगी जताई। बैठक से अनुपस्थित रहने पर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन का एक दिन का वेतन अदेय करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विभागवार जमीनों का चिन्हीकरण करके 10 दिनों के भीतर उसको सम्पत्ति रजिस्टर में सूचीबद्ध करें और उसमें कितनी भूमि विभाग के कब्जे में हैं और कितनी जमीनों पर अतिक्रमण है उसका विवरण दर्ज करें। तहसील व नगर निगम के लेखपाल व अन्य कर्मचारियों को नजूल सम्पत्ति व शत्रु सम्पत्ति आवंटित कर उसको रिकार्ड में दर्ज कराने की जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित विभाग अपनी जमीनों पर किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराते हुए एनओसी भी देंगे। इसके बाद यदि किसी विभाग की जमीन, नजूल की जमीन तथा शत्रु सम्पत्ति पर अतिक्रमण पाया गया तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
122 बी की कार्यवाही करते हुए समस्त वाद निस्तारित कर लिये जायें। इसके अलावा एक दो दिनों में सभी अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।