अपराध
सारनाथ पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त धनन्जय यादव को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। सारनाथ पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त धनन्जय यादव पुत्र स्व0 मोहन यादव निवासी सा0 21/36 रुप्पनपुर पंचकोशी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर रविवार को रुप्पनपुर पंचकोशी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुकदमा विरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 मोहन यादव निवासी रूप्पनपुर पंचकोशी थाना सारनाथ ने अपने भाई धनन्जय यादव के द्वारा आये दिन शराब पीकर भद्दी-भद्दी गालियां देने, गाली देने से मना करने पर वादी व उनके बीवी-बच्चो को मारने पीटने एवं वादी के बाये हाथ की एक ऊंगली का आधा भाग दांत से काट कर अलग कर देने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ में मु0अ0सं0-248/22 धारा 323/326/504/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० संग्राम सिंह यादव के द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि० संग्राम सिंह यादव सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी, का० बाकेलाल सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी थे।