पूर्वांचल
पूर्वोत्तर रेलवे ने अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए चलाया अभियान
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट गोरखपुर के बल सदस्यों को गाड़ी सं० 02569 से 17 वर्षीय एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, लखनऊ के बल सदस्यों को लखनऊ जं. के प्लेटफार्म सं. 06 पर 11 वर्षीय एक लड़का लावारिस हालत में मिला। लड़के को चाइल्ड लाइन लखनऊ को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल चैकी, लखीमपुर के बल सदस्यों को गश्त के दौरान 03 वर्षीय एक बच्चा लावारिस हालत में मिला। बच्चे को उसके माता को सुपुर्द किया गया। मंगलवार को गाड़ी सं. 12166 के स्कोर्ट पार्टी के सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, मऊ के बल सदस्यों को 26 वर्षीय एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को वन स्टाॅप सेंटर जिला महिला चिकित्सालय मऊ को सुपुर्द किया गया।
मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोरखपुर के बल सदस्यों ने गश्त के दौरान एक मोबाइल बरामद किया। यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल को उसे सुपुर्द किया गया। 13 जून, 2022 को गाड़ी सं. 12524 के गोरखपुर (पूर्व) की स्कोर्ट पार्टी ने 52 अदद अंग्रेजी शराब से भरा एक लावारिस बैग बरामद किया। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल पुलिस सीवान को सुपुर्द किया गया। 12 जून, 2022 को गाड़ी सं. 15708 के स्कोर्ट पार्टी ने एक लावारिस बैग बरामद किया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया।