पूर्वांचल
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा दोहरीकरण के कार्य को लेकर इस रूट पर ट्रेनें रहेंगी बाधित
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
गोरखपुर। उत्तर रेलवे के बाराबंकी-आयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफ़राबाद जं. खण्ड पर अकबरपुर-कटहरी-गोसाईगंज स्टेषनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नाॅन-इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेषन/षार्ट ओरिजिनेषन निम्नवत किया जायेगा।
शार्ट टर्मिनेशनः
- आसनसोल से 05, 12 एवं 19 जुलाई, 2022 को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मऊ-गोण्डा के मध्य निरस्त रहेगी।
शार्ट ओरिजिनेशनः - गोण्डा से 06, 13 एवं 20 जुलाई, 2022 को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से अपनी यात्रा आरंभ करेगी। यह गाड़ी गोण्डा- मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
Continue Reading