वाराणसी
बेतरतीब खड़ी गाड़ी जाम की वजह
- पुलिस गाड़ी वालों को नहीं बल्कि ठेले वालों को करती है परेशान
- जाम का मुख्य कारण सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार
- पुलिस के व्यवहार से परेशान है ठेले खोमचेवाले
- रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
- वाराणसी। बनारस शहर के जाम में या यूं कहें जाम के झाम से जूझ रहा है और जिम्मेदार अपनी पीठ थपथपाने के लिए तमाम प्रयोगशाला जैसा पाठशाला चल रहा है बावजूद उसके जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। कुछ ऐसा ही मामला या यूं कहें हमेशा की तरह जाम की समस्या बनी हुई है, तमाम अधिकारी निरीक्षण व जायजा के साथ-साथ दिशा निर्देश होने के बावजूद भी लंका पर जाम की समस्या बनी हुई है। यह समस्या ठेले खोमचे वाले के कारण नहीं बल्कि पूजी पतियों की खड़े वाहनों के कारण जाम होता है, लेकिन स्थानीय पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस इन ठेले खोमचे वालों को भद्दी भद्दी गालियां, डरा धमका कर उनकी दुकानों को बन्द करवाती है। वही दुकानदारों का कहना है कि इन पुलिसवालों को आर्थिक तंगी क्या होती है इनको क्या पता।इनको तो बस गरीब ही दिखाई देता है, अमीर की गाड़ियां खड़ी होने पर भी कोई नही बोलता। लंका मार्गो के किनारे गाड़ियों की कतार या यूं कहें आधे सड़कों पर गाड़ियों की कतार लगी रहती है बावजूद इसके जिम्मेदार कान में तेल डालें बैठे रहते है। मानो आंखों को बंद कर लिया हो। इस मामले पर भेलूपुर एसीपी कहना है कि टीम लगाई गई है। जिससे प्रयास है कि जाम की समस्या न हो। जिस ठेले खोमचे वालों को समस्या हो वह आकर मिल सकता है। सड़कों पर बनी सफेद पट्टी के अंदर ही ठेला खुमचा लगाना है और पट्टी के बाहर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading