वाराणसी
भारत विकास परिषद् “काशी” द्वारा पुंसवन संस्कार एवं गोद भराई १५ जून को
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी| भारत विकास परिषद काशी शाखा द्वारा बुधवार, १५जून२०२२ को भा. डा० शालिनी टंडन के नर्सिंग होम
इशिता नर्सिंग होम, छोटी पियरी (बरनवाल धर्मशाला के बगल वाली कॉलोनी में) पुंसवन संस्कार एवं गोद भराई की रस्म आयोजित करने जा रहा है।
इस अवसर पर गर्भवती महिलाएं अपनी और होने वाले शिशु की देखभाल कैसे करें इस पर एक परामर्श दिया जाएगा एवं एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जायेगी। कार्यक्रम मे गर्भावस्था के दौरान योग से लेकर खानपान सहित कैसी दिनचर्या अपनाए, इस पर भी जानकारी दी जाएगी।
इस कार्यशाला में गर्भवती महिला के लिए एक समग्र उपचार होगा, जिसमें आगे आने वाली भावी संतान कैसे स्वस्थ एवं संस्कारवान हो, इस विषय पर बहुमूल्य एवं विशेष आध्यात्मिक विज्ञान सम्मत जानकारी दी जाएगी।
सभी उपस्थित गर्भस्थ महिलाओं को आयरन, कैल्शियम की दवाये मुफ्त प्रदान किया जाएगा।