अपराध
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
वाराणसी।। शिवपुर थानाक्षेत्र के परमानन्दपुर गाव में बीतीरात पुरानी रंजिश को लेकर कैलाश चन्द्र वर्मा के लड़के को उसी के स्कूली पढ़ने वाले छात्र अश्वनी गुप्ता,विशाल चक्रवाल,समीर,अवतोष पंडित,शिवम सिंह समेत दो तीन अज्ञात लड़के असलहे लेकर घर पर पहुँचकर गाली गलौज करते हुए असलहे से मारकर लहूलुहान कर दिये उधर शोरगुल सुनकर घर के लोगो ने बीच बचाव करने जब तक आये तब तक सब गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए लेकिन एक की बुलेट वाहन स0 UP65CE5524 मौके पर छोड़कर भाग गया,पीड़ित ने मामले की सूचना शिवपुर पुलिस को दी,सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँची और बुलेट को अपने कब्जे में लेते हुए थाने आयी और घायल का मेडिकल मुवायना कराते हुए पीड़ित की तहरीर पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच उपनिरीक्षक प्रदीप यादव को सौप दी है वही उपनिरीक्षक प्रदीप यादव ने अश्वनी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिए है शेष बचे लोगो की धर पकड़ के लिए जगह जगह दविश दे रहे है