वाराणसी
ज्ञानवापी सर्वे मामले पर कल भी बहस जारी रहेगी, सभी बिंदुओं पर कल फिर होगी सुनवाई
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। 56 ग और वन 10 की एप्लिकेशन पड़ी है कोर्ट में,उसपर भी को होगी सुनवाई। हिंदू पक्षकारों की कोर्ट से मांग,सर्वे के बारे में स्पष्ट निर्देश दिया जाए क्योंकि मुस्लिम पक्ष कदम कदम पर सर्वे कार्य में बाधा डाल रहा है। इसपर कोर्ट ने कल की तारीख दी है जिसपर कल दो बजे दोपहर से सुनवाई होगी। संभव है की कल सर्वे के नए तारीख की भी घोषणा न्यायालय करे।
Continue Reading