गाजीपुर
करण्डा पुलिस की मुठभेड़ में शातिर गौ तस्कर घायल
अवैध तमंचा व गोवंश सहित पिकअप बरामद
करण्डा (गाजीपुर) जयदेश। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना करण्डा पुलिस टीम ने शातिर गौ तस्कर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 0.315 बोर का एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, एक एंड्रॉयड मोबाइल, पिकअप बोलेरो मैक्स वाहन संख्या UP67BT0161 तथा बरामद कुल 15 राशि गोवंश बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष करण्डा अपने हमराहियों के साथ चोचकपुर पेट्रोल पम्प के पास मौजूद थे, तभी मुखबिर खास से सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने मैनपुर बाजार क्षेत्र में घेराबंदी कर गोवंशों से लदी पिकअप का पीछा किया। पीछा किए जाने के दौरान बोलेरो में सवार दो व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा।
घायल बदमाश को तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उपचार के लिए सीएचसी करण्डा गाजीपुर भेजा गया। पुलिस मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रोहन यादव पुत्र मनीराम यादव निवासी ग्राम देवचन्दपुर, थाना रामपुर मांझा, गाजीपुर के रूप में हुई है। उसके आपराधिक इतिहास में मु0अ0सं0 150/2019 धारा 419, 420, 467, 468 भादवि थाना करण्डा, गाजीपुर, मु0अ0सं0 26/2020 धारा 429 भादवि व 3/5A/8 गोवध निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना चन्दौली, जनपद चन्दौली, मु0अ0सं0 21/2021 धारा 3/5A/8 गोवध निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना अदलहाट, मिर्जापुर, मु0अ0सं0 208/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना अदलहाट, मिर्जापुर, मु0अ0सं0 178/2023 धारा 120B भादवि व 3/5A/8 गोवध निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना कोतवाली, फतेहपुर तथा मु0अ0सं0 06/2026 धारा 109(1), 325 BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट व 3/5A/5B/8 गोवध निवा0 अधि0 थाना करण्डा, गाजीपुर दर्ज है।
बरामद सामानों में 0.315 बोर का एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 0.315 बोर, एक एंड्रॉयड मोबाइल, पिकअप वाहन संख्या UP67BT0161 और बरामद कुल 15 राशि गोवंश शामिल हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष करण्डा अशोक कुमार गुप्ता अपने हमराहियों के साथ शामिल रहे।
