गाजीपुर
ग़हमर क्रिकेट क्लब ने जीता उद्घाटन मैच
टीएस क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता में ग़हमर क्रिकेट क्लब ने मनियां को 44 रनों से हराया
गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के बारा गांव में टी एस प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ग़हमर क्रिकेट क्लब ने मनियां क्रिकेट क्लब को 44 रनों से हराया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भावी जिला पंचायत प्रत्याशी फैसल खान बाबा ने किया उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर औपचारिक रूप से टूर्नामेंट का आगाज किया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में मनियां क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसके जवाब में ग़हमर क्रिकेट क्लब क्रिकेट बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 83 रनों का विशाल स्कोर किया।
मनियां की ओर से जवाब में 39 रनों पर धराशाई हो गए उद्घाटन मैच में मनियां क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पंकज को उनके शानदार इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि फैसल खान बाबा,शफकत खान, बेचैन खान, फ़ैसू खान भोलू खान,और इसरार खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
आयोजक अकबर खान मास्टर, वकार खान, आदिल खान, राजू खान, शाकिब खान, तुफैल अली, अकबर अली, बेलाल, अजमल आदि ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का अगला मैच मऊ और गाजीपुर की टीमों के बीच खेला जाएगा।
