वाराणसी
इंजीनियर विद्याभूषण को मिला बड़ा दायित्व, बने हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, अनुसूचित जनजातियों के हितों को मिलेगा और बल
वाराणसी। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री इंजीनियर विद्याभूषण को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस संबंध में संकल्प अधिसूचना मंत्रालय के संयुक्त निदेशक (राजभाषा) संजय पाटिल द्वारा जारी की गई।
इंजीनियर विद्याभूषण की नियुक्ति को प्रदेश व केंद्र स्तर पर हिंदी भाषा को और सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। साथ ही, अनुसूचित जनजातियों के हितों और उनके विकास से जुड़े मुद्दों को नीति निर्माण में प्रभावी रूप से रखने में भी यह भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
इंजीनियर विद्याभूषण ने कहा कि वह इस दायित्व को गंभीरता और निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने बताया कि समिति के माध्यम से मंत्रालय में हिंदी के समग्र उपयोग को बढ़ावा देने और सरकारी योजनाओं को सरल भाषा में आमजन तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे।
भाजपा नेताओं सहित सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
