Connect with us

वाराणसी

बीएचयू में आधी रात पत्थरबाजी, गाड़ियों में तोड़फोड़; कई लोग घायल

Published

on

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय  (IIT BHU) में देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भारी बवाल हो गया। एलडी गेस्ट हाउस के बाहर चौराहे पर जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान 10 से ज्यादा गमले, वाहन और कुर्सियां तोड़ दी गईं। वणक्कम काशी (तमिल संगमम) के दो बड़े पोस्टर भी फाड़ दिए गए। घटना में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

मारपीट और पत्थरबाजी के बीच ब्रोचा हॉस्टल के विज्ञान संकाय के एक छात्र का सिर फट गया। छात्र के अनुसार वह गलती से पत्थरबाजी के बीच पहुंच गया, जहां गार्डों ने उस पर भी लाठियां चलाईं। बवाल के दौरान 50 छात्र, 40 सुरक्षाकर्मी और 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए। कुछ छात्रों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

वारदात के बाद करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र में ईंट-पत्थर बिखरे पड़े मिले। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तीन थानों व 10 चौकियों की पुलिस और चार ट्रक पीएसी कैंपस में भेजी गई। पुलिस ने छात्रों को हॉस्टल तक खदेड़ा। लगभग तीन घंटे तक कैंपस में तनाव बना रहा।

छात्रों ने बताया कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब राजाराम हॉस्टल के पास एक वाहन चालक ने एक छात्रा को धक्का मार दिया। शिकायत करने गए छात्र के साथ बहस बढ़ गई। वहीं, प्रॉक्टोरियल बोर्ड का कहना है कि बवाल से पहले मुंह ढंके कुछ छात्र एक अन्य छात्र को घेरकर पीट रहे थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page