Connect with us

वाराणसी

बीएचयू में ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ के लिए ‘रन फॉर KTS’  आयोजित

Published

on

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रविवार को ‘रन फॉर KTS 4.0’ मैराथन का आयोजन किया गया। यह दौड़ आगामी काशी तमिल संगमम् के चौथे संस्करण को लेकर युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन 2 दिसंबर 2025 को होना है।

दौड़ की शुरुआत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। उन्होंने प्रतिभागियों में जोश भरते हुए कहा कि बीएचयू एक ऐसा संस्थान है जहाँ देशभर से छात्र आते हैं और यह विविध संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने काशी-तमिल संबंधों को धर्म, कला, भाषा और परंपराओं का अनूठा संगम बताते हुए इस पहल को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम में बीएचयू के विभिन्न संकायों के छात्रों के साथ ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ तथा शहर के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भी शामिल हुए। दौड़ में तमिलनाडु के चेन्नई से जुड़े भूगोल विभाग के प्रो. गौणामणि धनराज ने भी हिस्सा लिया। उनका कहना था कि काशी तमिल संगमम् दोनों क्षेत्रों की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक निकटता को और मजबूत बनाता है।

प्रतिभागियों ने मालवीय भवन से रविदास गेट तक निर्धारित मार्ग पर दौड़ लगाई। पूरे आयोजन में उत्साह, अनुशासन और टीम भावना की झलक देखने को मिली। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों में दुष्यंत कुमार सिंह – भूगोल, बी.एससी. प्रथम वर्ष (BHU), बदायूं, गुड्डू कुमार – बी.पी.एड. प्रथम वर्ष (BHU), भागलपुर,सोनू निषाद – बी.पी.एड. द्वितीय वर्ष (MGKVP) उच्च स्थानों पर रहे।

कार्यक्रम के संचालन और प्रबंधन में प्रो. भुवन चंद्र कापड़ी, प्रो. अंचल श्रीवास्तव और अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह आयोजन छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, सहयोग और सांस्कृतिक एकता की भावना को प्रबल करने में सफल रहा। ‘रन फॉर KTS 4.0’ प्रतिभागियों के लिए यादगार अनुभव साबित हुआ और काशी-तमिल संस्कृति के प्रोत्साहन को नई ऊर्जा प्रदान की।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page