वायरल
गैस की आपूर्ति 20 दिनों से बाधित, लाखों उपभोक्ता प्रभावित
कुशीनगर। जिले में पिछले 20 दिनों से एलपीजी गैस सिलेंडरों की भारी किल्लत है। इससे लाखों उपभोक्ता प्रभावित हैं और घरों में चूल्हे नहीं जल पा रहे। जिले की 99 गैस एजेंसियों में से 34 HPCL की एजेंसियां हैं, जो रोज़ाना हजारों उपभोक्ताओं को सिलेंडर सप्लाई करती थीं।
लेकिन अब सप्लाई लगभग बंद है, जिससे लोगों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में पहले एक दिन छोड़कर सिलेंडर मिल जाते थे, लेकिन अब गाड़ियों का आना अनियमित हो गया है।
HPCL गोरखपुर रिफिलिंग प्लांट से पहले रोज़ 130–135 गाड़ियाँ निकलती थीं, लेकिन अब बिना सूचना सप्लाई बाधित है।
पूछने पर HPCL के एरिया मैनेजर ने सिर्फ इतना कहा कि “कुछ दिनों में समस्या दूर होगी”, लेकिन कारण बताने से मना कर दिया। जिला पूर्ति विभाग से भी संपर्क नहीं हो पाया।
Continue Reading
