गोरखपुर
सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद, बुजुर्ग महिला को आवास दिलाने का भरोसा
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित जनता दर्शन में पहुंचकर करीब 200 से अधिक लोगों की फरियाद सुनी। प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री के सामने पहुंचे। सीएम योगी ने हर एक व्यक्ति की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनता दर्शन के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री से आवास की गुहार लगाई। महिला की पीड़ा सुनकर मुख्यमंत्री ने तत्काल उसे आवास दिलाने का भरोसा दिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाया जाए।
इसके अलावा कई लोगों ने बेटी की शादी, गंभीर बीमारी के इलाज, बिजली कनेक्शन, आवास, सड़क निर्माण, पुलिस और राजस्व संबंधी शिकायतों को लेकर अपनी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिले और किसी को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।

सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता दर्शन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक शीघ्र पहुँचना चाहिए, इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनता दर्शन प्रदेश सरकार की संवेदनशील प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा है, जहां आम आदमी सीधे मुख्यमंत्री से अपनी बात कह सकता है। उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और जनता का विश्वास बनाए रखना है।
जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में भक्तों से मुलाकात की और विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने अधिकारियों को जनता की शिकायतों के निस्तारण की नियमित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
