गोरखपुर
सीएम योगी के नेतृत्व में निकली भव्य एकता यात्रा
गोरखपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भव्य एकता यात्रा निकाली गई। इस दौरान शहर देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के नारों से गूंज उठा। हजारों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए और “वंदे मातरम”, “भारत माता की जय” तथा “सरदार पटेल अमर रहें” के नारे लगाए।


कार्यक्रम की शुरुआत गोलघर स्थित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद परिसर से हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद एकता यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होती हुई सरदार पटेल चौक पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था। आज जब पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है, तब हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम भारत की एकता और अखंडता को और मजबूत करेंगे।

यात्रा में स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवी संस्थाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जगह-जगह मुख्यमंत्री और यात्रा का स्वागत करने के लिए लोगों ने पुष्प वर्षा की। पूरे मार्ग को तिरंगे झंडों, रंग-बिरंगे पोस्टरों और स्वागत द्वारों से सजाया गया था।

कार्यक्रम के दौरान “रन फॉर यूनिटी” का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संकल्प तभी सार्थक होगा जब हम सब एकता और भाईचारे की भावना को अपने जीवन में अपनाएँ।

इस मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। पूरे आयोजन में अनुशासन और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
