गोरखपुर
सरकारी धन का बंदरबांट, मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र देकर ग्रामीणों ने की जांच की मांग
प्रधान पर फर्जी भुगतान का आरोप, ग्रामीण बोले—जमीन पर काम नहीं हुआ
गोरखपुर। जनपद के सहजनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत बकुलही में बिना काम कराए भुगतान को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सरकारी धन के भ्रष्टाचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
ग्रामीण अनिरुद्ध सिंह ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र देकर बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा विना काम कराए ही सरकारी धन का भुगतान करा लिया गया है। काम जमीन पर कुछ नहीं कराया गया है, जिससे जनसमस्या बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि सुबाष के घर से पन्ना के घर तक मिटटी कार्य, झिनक के घर से विद्यालय तक नाली निर्माण, शीला देवी पत्नी हरीलाल सोख्ता निर्माण, हरिजन बस्ती से हरीलाल के खेत तक नाली निर्माण, छपिया पक्की सड़क से भेंउसा सीवान तक मिटटी कार्य, रामकेश के घर से रामशबद के घर तक इंटरलाकिंग, बैजनाथ सिंह पुत्र राम अवध का कम्पोस्ट खाद गड्ढा कार्य पर फर्जी भुगतान करा कर सरकारी धन के दुरुपयोग करने की जांच की मांग को लेकर गांव पर ही प्रर्दशन किया।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अनिरुद्ध सिंह, राम किशोर प्रजापति, ओमप्रकाश शुक्ला, राम मिलन गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, प्रमोद सिंह, राम अशीष गुप्ता,शिवम गुप्ता, गोपाल शुक्ला,आयुष प्रजापति, दिनेश, संतोष प्रजापति सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
