गाजीपुर
भांवरकोल में बरसात ने किसानों की कमर तोड़ी
गाजीपुर। जिले के भांवरकोल क्षेत्र में मोथा तूफान के कारण तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों को भारी नुकसान में डाल दिया है। इस अचानक आए तूफान ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। बारिश ने खड़ी फसल को गिरा कर नष्ट कर दिया है। वहीं भांवरकोल क्षेत्र सब्जियों के लिए जाना जाता है, जिसकी सब्जी की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है।
किसानों की चिंता बढ़ गई है। धान की फसल कटकर खेतों में पड़ी है, जो अब बर्बाद हो रही है। सूखे मौसम के इंतजार में किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं, ताकि फसल को शीघ्र काट लिया जाए। ऐसे में लगातार हो रही रिमझिम तूफानी बारिश ने फसल को खराब करने की स्थिति में ला दिया है। धान की फसल के अलावा अरहर, सरसों, टमाटर, मिर्च, गोभी आदि फसलें भी इस मोथा तूफानी बारिश से बेहद खराब होने की कगार पर आ गई हैं।

कुछ फसलों के लिए यह पानी फायदेमंद रहेगा, परंतु अन्य फसलों को इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। भांवरकोल क्षेत्र में ज्यादातर किसान सब्जी की खेती करते हैं तथा इस क्षेत्र की मशहूर पताल गंगा मंडी से सब्जियों को पूरे देश के कोने-कोने में भेजा जाता है। परंतु इस मोथा तूफान से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है, क्योंकि सब्जियों की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
क्षेत्र के किसान मोहम्मद सुहैल, अहमद, राजवीर यादव, जनार्दन यादव, बलवंत राम, मनोज राय आदि का कहना है कि क्षेत्र का किसान पहले ही बाढ़ से बर्बाद हो चुका था, अब जो कुछ बचा था, उसे इस तूफानी बारिश ने भी नष्ट कर दिया।
