वाराणसी
लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सरदार पटेल की जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया गया
मिर्जामुराद (वाराणसी)। भैरवतालाब स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भैरवतालाब (राजातालाब) में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत एकता दिवस परेड से हुई, जिसे महाविद्यालय के प्रबंधक तोयज कुमार सिंह एवं प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर सरदार पटेल के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं जीवन दर्शन पर केंद्रित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रबंधक तोयज कुमार सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के अग्रदूत थे, वहीं प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार ने कहा कि आज भी भारतीय समाज को सरदार पटेल जैसे दृढ़-संकल्पी नेतृत्व की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. रणधीर सिंह, संचालन डॉ. सरिता राय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कृपाशंकर पाठक ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो. सुमन लता देवी, प्रो. बृजेश जायसवाल, प्रो. नरेंद्र नारायण राय, डॉ. सुप्रिया राय, डॉ. सुशील कुमार दुबे, डॉ. अखिलेश मिश्रा, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. मनोज यादव, डॉ. सुनील, डॉ. अमरेश सिंह, विनय सिंह, डॉ. रवि, डॉ. जितेंद्र, डॉ. हेमंत सिंह, डॉ. शशिकला पाठक, डॉ. अखिलेश्वर, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. प्रमोद वर्मा सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
