वाराणसी
हाई वोल्टेज से 100 केवीए ट्रांसफार्मर जला, कई घरों के उपकरण खराब
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर ग्राम डीह बस्ती (पिछवड़िया) में शुक्रवार की शाम अचानक हाई वोल्टेज आने से 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया, जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस दौरान दर्जनभर घरों के टीवी, पंखे, स्टेबलाइज़र और टुल्लू पंप जैसे बिजली उपकरण जल गए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति शुरू होते ही अचानक वोल्टेज बढ़ गया और कुछ ही सेकंड में ट्रांसफार्मर से धमाके जैसी आवाज के साथ धुआं निकलने लगा। सूचना मिलने पर विभाग ने आसपास के घरों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी।
ग्रामीण मोमिन, मंटू, दीपक, अब्दुल और झगड़ू ने बताया कि हाई वोल्टेज के कारण उनके कई उपकरण जल गए और कुछ घरों की वायरिंग भी सुलग गई। उन्होंने कहा कि जब तक ट्रांसफार्मर ठीक नहीं होता, तब तक क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठप रहेगी।
ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या अक्सर बनी रहती है। पहले भी ट्रांसफार्मर कई बार ओवरलोड या तकनीकी खराबी के कारण जल चुके हैं।
इस संबंध में लालपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई अखिलेश यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आई है। विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। बरसात के कारण मरम्मत कार्य प्रभावित है, लेकिन जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
