वाराणसी
पूर्व राज्य मंत्री ने मनाई सरदार पटेल की जयंती
राजातालाब (वाराणसी)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 115वीं जयंती पर बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में रमा उदल पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को महागठबंधन की विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उनकी जयंती मनाई।
पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन किया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रोहनिया महेंद्र सिंह पटेल, पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ बीएचयू संजीव सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामबालक पटेल, कन्हैयालाल राजभर, प्रेम कुमारी पटेल, राजेंद्र पटेल, त्रिभुवन पटेल, राजेश यादव, अमरनाथ यादव, राम प्रकाश पटेल, सुजीत यादव, घनश्याम राजभर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
