वाराणसी
गो-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार
वाहन से 8 गोवंश बरामद
वाराणसी। जिले के लंका थाना क्षेत्र के रमना लौटूवीर अंडरपास के पास देर रात वाराणसी पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक को पैर में गोली लगी है। घायल तस्कर का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने मौके से गो-तस्करी में प्रयुक्त वाहन और आठ गोवंश बरामद किए हैं।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान विपिन कुमार शर्मा निवासी सुजानगंज, जनपद जौनपुर और एक नाबालिग साथी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों गोवंश को जौनपुर से बिहार की ओर ले जा रहे थे।
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चल रही थी चेकिंग
एडीसीपी काशी सरवणन टी ने बताया कि “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत पुलिस टीम रात 8 बजे से रमना लौटूवीर अंडरपास पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान प्रयागराज दिशा से आ रही एक पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। वाहन ने अंडरपास से यू-टर्न लिया और आगे रास्ता बंद होने के कारण फंस गया।

गोली लगने से घायल हुआ तस्कर
पुलिस ने जब वाहन सवारों को सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान एक गोली तस्कर विपिन शर्मा के पैर में लगी। घायल होने के बाद वह मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि उसका साथी भागने की कोशिश में पकड़ा गया।
मौके से एक तमंचा, कारतूस और गोवंश से लदी पिकअप गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
