वाराणसी
वाराणसी में चार घंटे रहेंगे उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे स्वागत
31 अक्टूबर को नाटकोटटम धर्मशाला का करेंगे लोकार्पण
वाराणसी। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 31 अक्टूबर को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सिगरा क्षेत्र स्थित नाटकोटटम धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे। समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति दोपहर 3 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे सीधे श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे और भगवान विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे।
इसके उपरांत उपराष्ट्रपति सिगरा स्थित धर्मशाला में आयोजित उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा। समारोह के समापन के बाद उपराष्ट्रपति रात सात बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Continue Reading
