राज्य-राजधानी
पंखे का तार जोड़ते समय युवती को लगा करंट, हालत गंभीर
कुशीनगर। जिले के एक गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती पंखे का तार जोड़ते समय अचानक करंट की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार युवती अपने कमरे में पंखे का तार ठीक कर रही थी, तभी बिजली प्रवाहित होने से उसे जोरदार झटका लगा और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी।
परिजनों ने तुरंत उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए निगरानी में रखा है। घटना के बाद घरवालों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बिजली के तार और कनेक्शन काफी पुराने हो चुके हैं, जिससे ऐसी घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से आग्रह किया है कि क्षेत्र में खराब तारों और खुले कनेक्शन की जल्द मरम्मत की जाए ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
