राज्य-राजधानी
सरकारी खाद बिक्री में धांधली का आरोप, किसानों ने की जांच की मांग
देवरिया। बैतालपुर ब्लॉक के एचडीएफसी साधन सहकारी समिति पर मनमाने रेट पर किसानों को सरकारी खाद बेचने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जब किसानों ने समिति अधिकारियों से निर्धारित दर पर खाद देने की मांग की, तो उन्होंने ऊंचे दाम पर खाद बेचने की बात कही।
किसानों ने आरोप लगाया कि समिति परिसर में ट्रकों से खाद उतरवाने के बावजूद उसे मनमाने रेट पर ही दिया जा रहा है। इस पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) बैतालपुर संदीप कुमार ने पहले ही समिति के सचिव से निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।
फिर भी किसानों को महंगे दाम पर खाद दिए जाने की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया। किसानों ने इस संबंध में एसडीएम बैतालपुर और जिला कृषि अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी है।
जिला सहायक निबंधक अधिकारी संजीव त्रिपाठी ने बताया कि जांच के निर्देश दे दिए गए हैं, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
