गोरखपुर
भटहट में चला सफाई अभियान, तालाबों और घाटों को चमकाया गया
गोरखपुर। पंचायती राज विभाग के निर्देश पर शनिवार को भटहट क्षेत्र में छठ पर्व को देखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव-गांव के छठ घाटों, तालाबों और मंदिर परिसरों की साफ-सफाई कर उन्हें श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया गया।
उपनिदेशक पंचायतीराज हिमांशु शेखर ठाकुर के निर्देश पर सफाई कर्मचारियों की टीमों को मैदान में उतारा गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि छठ पर्व के मद्देनज़र सभी सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ग्राम पंचायत जैनपुर के प्रधान वाजिद अली ने बताया कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रकाश व्यवस्था, रास्तों की मरम्मत और जल निकासी जैसी व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।
एडीओ पंचायत बिकाऊं प्रसाद ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि छठ पर्व तक घाटों की साफ-सफाई और समुचित व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
