वाराणसी
ई-रिक्शा चालक की पिटाई में बीच बचाव करने पहुंचे दो लोगों पर हमला
वाराणसी। अस्सी रोड के मुमुक्षु भवन के पास ई-रिक्शा चालक की पिटाई में बीच बचाव करने पहुंचे किशोर वर्मा को मनबढ़ आरोपियों ने पीट दिया। इस हमले में किशोर वर्मा के साथ उनके परिचित सागर सेठ को भी पीटा गया और उनका कीमती सामान छीना गया।
पीड़ित किशोर वर्मा, जो अस्सी घाट के निवासी हैं, उन्होंने भेलूपुर थाने में दी तहरीर में बताया कि वे ई-रिक्शा चालक मनीष शुक्ला की पिटाई में बीच बचाव करने पहुंचे थे। इसी दौरान पुष्कर तालाब के रहने वाले कल्लू और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने किशोर वर्मा की सोने की चेन, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई गई है और जेब से 7,000 रुपये छीन लिए।
भेलूपुर थाने के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच जारी है।
