वाराणसी
आवास-नौकरी और लोन का झांसा देकर लाखों की ठगी, केस दर्ज

वाराणसी। प्रधानमंत्री आवास, नौकरी और मुद्रा लोन दिलाने का झांसा देकर 3.50 लाख रुपये हड़पने के मामले में विवेक शर्मा उर्फ रोशन, रागिनी और विशाल शर्मा के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
सदर निवासी पीड़िता मुन्नी देवी ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने बेटे रवि कुमार भारती को प्रधानमंत्री आवास योजना, नौकरी और मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर आरोपियों को 3.50 लाख रुपये नकद दिए थे। आरोप है कि जब नौकरी नहीं लगी और 17 मई 2025 को पैसे की मांग की गई तो आरोपियों ने गाली-गलौज की, जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और मारपीट की। वहीं, इस मामले में कैंट पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Continue Reading