Connect with us

वाराणसी

मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के नाम पर रंगदारी वसूली का आरोप, केस दर्ज

Published

on

वाराणसी। जनपद के भेलूपुर थाने में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने 35 लाख रुपये रंगदारी समेत कुल ढाई करोड़ रुपये वसूले। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और धमकियां दीं।

सोनारपुरा फरीदपुर निवासी पूर्णा भट्टाचार्य ने पुलिस को बताया कि उनके पति देवजीत भट्टाचार्य ने 2019 में जवाहर नगर भेलूपुर निवासी राधेश्याम मौर्य से 18 लाख रुपये और मुन्ना कपूर से 13 लाख रुपये लिए थे। कुछ ही दिन बाद राधेश्याम मौर्य अपने साथ मकसूद आलम, राहुल विश्वकर्मा और गुप्तेश्वर तिवारी को लेकर घर पहुँचा और गाली-गलौज के साथ धमकियां दीं।

पुलिस के अनुसार, राधेश्याम मौर्य ने 18 लाख के एवज में कुल 2 करोड़ रुपये वसूले और मुन्ना कपूर ने 13 लाख की जगह 44 लाख रुपये लिए। राहुल विश्वकर्मा ने 15 लाख वसूले। आरोपियों ने 35 लाख रुपये और माँगे, तथा न देने पर शिकायतकर्ता की बेटी को अगवा कर हत्या करने की धमकी दी। आरोपियों ने दावा किया कि यह राशि मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के नाम पर है।

29 जनवरी 2021 को राधेश्याम ने अपने साथियों के साथ शिकायतकर्ता के पति को अगवा किया और सिद्धगिरीबाग निवासी मकसूद आलम के नाम से रजिस्टर्ड एग्रीमेंट चार लाख में करा लिया। आरोप है कि उस समय पति से सादे स्टांप पर हस्ताक्षर कराए गए, जबकि पैसा नहीं दिया गया।

भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जवाहर नगर निवासी राधेश्याम मौर्य, सिद्धगिरी बाग आशियाना अपार्टमेंट निवासी धीरेंद्र कपूर उर्फ मुन्ना कपूर, सिद्धगिरी बाग निवासी मकसूद आलम, राहुल विश्वकर्मा, गुप्तेश्वर तिवारी और उत्तम के खिलाफ रंगदारी, सूदखोरी समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page