वाराणसी
आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाशंकर पटेल कांग्रेस में शामिल

पूर्व महानगर अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय और दर्जनों पदाधिकारियों ने भी थामा कांग्रेस का हाथ
वाराणसी। कांग्रेस पार्टी के संगठन विस्तार अभियान को गति देते हुए मंगलवार को वाराणसी में आम आदमी पार्टी के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमाशंकर पटेल और पूर्व महानगर अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने अपने दर्जनों पदाधिकारियों और सहयोगियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। यह सदस्यता कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी राजेश तिवारी ने दिलाई।
कार्यक्रम का आयोजन जिला कैंप कार्यालय में हुआ जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से की।
नए साथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी आदर्श और संघर्ष की वह धारा है जिसने देश को आज़ादी दिलाई और संविधान दिया। आज जो साथी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, वे इसी विचारधारा से प्रेरित होकर जनता की सेवा करने आए हैं। इनका जुड़ना कांग्रेस की ताक़त को दोगुना करेगा।”
उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकारें जनता की समस्याओं से बेख़बर हैं। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और नौजवानों की बदहाली, शिक्षा व स्वास्थ्य की लचर स्थिति ने जनता को त्रस्त कर दिया है। ऐसे समय में कांग्रेस ही संवैधानिक मूल्यों, भाईचारे और न्याय की रक्षा कर सकती है।
कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर रमाशंकर पटेल और अखिलेश पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि “कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने सदैव देश की एकता, अखंडता और सामाजिक न्याय की रक्षा की है। हम जनता की सेवा और संगठन को मज़बूत करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे।”
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, अनिल श्रीवास्तव, कमला प्रसाद, सुभाष वर्मा, आसिफ अहमद, रकीब, डॉ. रामजी, मो. यासीन, डॉ. संजय सिंह, सुनील तिवारी, पीयूष श्रीवास्तव, रोहित मौर्य और प्रेम यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।