Connect with us

चन्दौली

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से चकिया विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की रखी मांगे

Published

on

चंदौली। डीडीयू नगर स्थित पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक एवं पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चकिया विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगे रखी।

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्रक देते हुए चकिया में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने शहाबगंज ब्लॉक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना, चकिया स्थित महाविद्यालय में विज्ञान व एलएलबी पाठ्यक्रम की शुरुआत, तथा चकिया में एसीजेएम/एडीजे कोर्ट की स्थापना की मांग की है।

इसके अलावा, नगर पंचायत चकिया के 12 वार्डों में हाईमास्ट लाइट, रोडवेज बस स्टेशन का सुंदरीकरण, इलेक्ट्रिक बस संचालक खेल मैदान का बाउंड्री वॉल और नगर पंचायत के सभी वार्डों का सुंदरीकरण भी उनकी प्रमुख मांगों में शामिल रहा।

शिव तपस्या पासवान ने चकिया के संयुक्त चिकित्सालय में रेडियोलॉजी मशीन की व्यवस्था और अमरा से चतुर्भुजपुर तक संपर्क मार्ग चौड़ीकरण की मांग भी उठाई। उन्होंने कहा कि विधानसभा चकिया क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित किसानों को फसल और आवास क्षतिपूर्ति दी जाए। साथ ही औरवाताड़, चंद्रप्रभा और मूसाखाड़ बांध, लिफ्ट कैनाल तथा मुजफ्फरपुर बंधी की मरम्मत कराई जाए।

उन्होंने चंद्रप्रभा प्रखंड के नगवा, पिपरा, नगवा माइनर राजवाहा से कटका तक पक्कीकरण और मरम्मत कार्य की आवश्यकता बताई। चंद्रप्रभा और मूसाखाड़ की नहरों को भी पक्का किए जाने की मांग की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से क्षेत्र का समग्र विकास संभव होगा। इस मौके पर राघवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page