वाराणसी
पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। महावन गांव की रहने वाली किरण कुमारी ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
किरण की शादी करीब दो साल पहले जंसा थाना क्षेत्र के गंजारी गांव निवासी प्रभुनारायण से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे परेशान करते रहे। पीड़िता ने बताया कि दो महीने पहले ससुराल वालों ने दो लाख रुपये की मांग की।
किरण ने कहा कि जब उसने इस मांग का विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। उसके मायके वालों ने कई बार समझौते की कोशिश की, लेकिन ससुराल वाले दहेज की मांग पर अड़े रहे।
पीड़िता ने पति, ससुर, सास, जेठ, जेठानी और ननदों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि वह पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन ससुराल वाले दो लाख रुपये लाने पर ही उसे घर में रखने की बात कह रहे हैं।
राजातालाब थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।