वाराणसी
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना पुलिस ने शनिवार को मेहदीगंज अंडरपास के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में दो युवक और एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों में अर्पित यादव चौबेपुर थाना क्षेत्र के भोरानाथ गांव का निवासी है जबकि दूसरा आरोपी प्रद्युम्न सोनकर जंसा थाना क्षेत्र के नूनखरा गांव का रहने वाला है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अर्पित यादव ने बताया कि 26 अगस्त को उसने अपने 5 दोस्तों के साथ रखौना, हरहुआ रिंग रोड से स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी की थी। उसने अपने बुआ के लड़के को बाइक बेचने पर पैसे में हिस्सा देने और पार्टी कराने का लालच देकर इस काम में शामिल किया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को चोरी की बाइक बेचने की कोशिश के दौरान पकड़ा। सभी आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है।