मऊ
मऊ में अवैध नर्सिंग होम सील, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
मधुबन (मऊ)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड केंद्रों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इसी क्रम में मर्यादपुर स्थित एक नर्सिंग होम को सील कर दिया गया। विभाग की इस कार्रवाई से इलाके के अन्य अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव के अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार पांडेय की अगुवाई में टीम ने कई स्थानों पर जांच की। जानकारी मिली कि मर्यादपुर के इस नर्सिंग होम में एक अप्रशिक्षित चिकित्सक गर्भवती महिला का प्रसव करा रहा था। टीम मौके पर पहुंची तो अस्पताल के पिछले दरवाजे से मरीज को अंदर ले जाकर प्रसव कराया जा रहा था। तत्पश्चात अस्पताल को तत्काल सील कर दिया गया और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जांच के दौरान पाया गया कि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था और वहां कोई योग्य चिकित्सक भी मौजूद नहीं था। विभागीय कार्रवाई की भनक मिलते ही कई अस्पताल और अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गए। मर्यादपुर, फतहपुर मधुबन, कटघरा शंकर, नंदौर, नेमडाड़, चंद्रापार और बेलौली समेत कई जगहों पर तालेबंदी देखी गई।
अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि सभी अवैध अस्पतालों को नोटिस जारी कर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस कार्रवाई में एचईओ दिनेश यादव, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मुन्ना उस्मानी, एनएमए एसके सिंह और कमलेश गोंड मौजूद रहे।क्या आप चाहेंगे कि मैं इसको YouTube Shorts स्टाइल 60 सेकेंड स्क्रिप्ट में बदल दूं?
