गाजीपुर
प्रधानाध्यापक ने बच्चों को शैक्षिक सामग्री देकर किया सम्मानित

मरदह (गाजीपुर)। ब्लॉक संसाधन केंद्र मरदह के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगंज में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नाटक और कविताएं शामिल थीं। बच्चों की भावनाओं और प्रस्तुति ने सभी उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिशंकर सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें थाली, गिलास, कॉपी व पेन जैसे शैक्षिक व उपयोगी सामग्री भेंट स्वरूप दी। इन पुरस्कारों को पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए और उनका मनोबल बढ़ा।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रधानाध्यापक हरिशंकर सिंह के साथ शिक्षक विनीत सिंह एवं रामाधार यादव द्वारा तैयार की गई थी। समस्त विद्यालय परिवार और ग्रामीणजन इस आयोजन में उपस्थित रहे और देशभक्ति के इस पर्व को गौरव के साथ मनाया।