गाजीपुर
गोडिहरा गाँव में भूमाफियाओं का बोलबाला

आज़ादी के 79 साल बाद भी विकास से कोसों दूर
गाजीपुर। तहसील जखनियां के अंतर्गत आने वाला गोडिहरा गाँव आज़ादी के 79 वर्ष बाद भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ नहीं सका है। गाँव की जर्जर स्थिति को लेकर 18 अगस्त 2025 को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गोडिहरा में भूमाफियाओं ने सार्वजनिक जमीन और रास्तों पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिससे गाँव की मूलभूत सुविधाएँ बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। उनका कहना है कि आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी गाँव में न पक्की सड़क बनी है और न ही नालियों की कोई उचित व्यवस्था है।
ग्रामवासियों का आरोप है कि गोडिहरा के पिछड़ेपन की सबसे बड़ी वजह सक्रिय भूमाफिया, ग्राम प्रधान रीनू देवी, सचिव आरती चौहान और सम्बंधित अधिकारियों की लापरवाही है। विकास कार्यों की लगातार अनदेखी और सरकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन की कमी के कारण गाँव के लोग अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से गाँव की दुर्दशा दूर करने और भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।