गाजीपुर
शिक्षा की गुणवत्ता सुधार को लेकर सादात में विशेष प्रशिक्षण शुरू

सादात (गाजीपुर)। स्थानीय बीआरसी पर सोमवार से शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस प्रशिक्षण का मुख्य फोकस बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) को मजबूत करना है।
संदर्भदाता रविन्द्र यादव ने प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों के नियमित प्रशिक्षण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशिक्षित शिक्षक ही विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया को प्रभावी बना सकते हैं। साथ ही इससे कक्षा में बच्चों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में कक्षा तीन की एनसीईआरटी की गणित मेला पुस्तक पर विस्तृत चर्चा हुई। संदर्भदाताओं ने वीणा-1 और गणित मेला से जुड़े विभिन्न प्रश्नों का समाधान भी प्रस्तुत किया। इस पहल का लक्ष्य परिषदीय विद्यालयों में भाषा और गणित विषयों को बच्चों के लिए और सरल बनाना है।
प्रशिक्षण के प्रथम चरण में दो बैच बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक में 54 शिक्षक शामिल हैं। कुल 108 शिक्षकों की भागीदारी के साथ यह प्रशिक्षण पांच दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम में सुधीर कुमार यादव, मनोज मिश्रा, रमेश कुमार राय, रंजीत राजभर और मिथिलेश कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।