Connect with us

गाजीपुर

चेहल्लुम पर कर्बला के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Published

on

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद उत्तर मोहल्ला चौक पर चेहल्लुम के अवसर पर पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को नम आंखों से याद किया गया। शमीमुल वरा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में नौहाख्वानी, जंजीर का मातम और सीना जनी की गई। अंजुमन रौनकें इस्लाम घोसी, अंजुमन सज्जादिया कुर्बान सराय, अंजुमन सदा अब्बास वाराणसी और अंजुमन मेहंदी दक्षिण मोहल्ला बहरियाबाद की ओर से मातमी जुलूस निकाला गया।

मौलाना जावेद हैदर मुबारकपुर ने अपनी तकरीर में कहा कि चेहल्लुम, जिसे अरबी में अरबईन कहते हैं, हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40वें दिन मनाया जाता है। कर्बला की इस त्रासदी को याद कर लोग मातम करते हैं और इमाम हुसैन के बलिदान से प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा कि मोह का क्षय ही मोक्ष है और चेहल्लुम सिर्फ शोक का दिन नहीं बल्कि सच्चाई, न्याय और मानवता के लिए खड़े होने का संदेश देता है।

इस अवसर पर लंगर और सबील का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शमीमुल वरा, दानिशवरा, सैयद हैदर इमाम, शादाब इमाम, फैज वरा, अनिश वरा, सोहेल वरा, सैयद इकबाल काशिफ वरा, सैफ वरा, हुसैन वरा, अब्दुल्ला वरा, तारिक जमाल, मुजम्मिल हाशिम वरा, हाजी फरीद अंसारी, अबरार अंसारी, खैरुल बशर, अख्तर अंसारी, खुर्शीद अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page