गाजीपुर
शीर्ष दीप ने रक्तदान की लगायी हाफ सेंचुरी

गाजीपुर। जिले के समाजसेवी शीर्ष दीप शर्मा ने रक्तदान का अर्धशतक पूरा कर जिले में नई मिसाल कायम की। जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ज़मानिया मोड़ स्थित सिंह लाइफ केयर ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर शीर्ष दीप ने अपना 50वां डोनेशन कर रक्तदान का हॉफ सेंचुरी लगाया।
इससे पहले शीर्ष दीप शर्मा 25 बार ब्लड और 24 बार एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) डोनेट कर चुके थे। स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने 26वां ब्लड डोनेशन किया, जिससे उनका कुल आंकड़ा 50 तक पहुंच गया। वह गाजीपुर जनपद के दूसरे रक्तदाता हैं जिन्होंने 50 बार रक्तदान किया है। इससे पहले समाजसेवी ब्रज भूषण दूबे 51 बार रक्तदान कर यह कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।
शीर्ष दीप के इस ऐतिहासिक रक्तदान के मौके पर जिले के कई साहित्यकार और समाजसेवी उनके उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहे। इनमें साहित्यकार माधव कृष्ण, समाजसेवी उमेश श्रीवास्तव, संतोष जायसवाल, विशाल चौरसिया और मनीष गोयल प्रमुख रूप से शामिल थे। साथ ही उत्थान फाउंडेशन के संस्थापक संजीव गुप्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने शीर्ष दीप के 50वें रक्तदान को खास बनाने के लिए अपना 5वां रक्तदान कर योगदान दिया।
रक्तदान शिविर में नेहरू स्टेडियम गोराबाजार के वेटलिफ्टिंग कोच प्रदीप कुमार राय, संस्था के सदस्य प्रिंस कुमार और सौरभ यादव ने भी रक्तदान कर समाजसेवा में भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर भावुक होते हुए शीर्ष दीप ने कहा कि समाजसेवा के मार्ग पर चलने का श्रेय उनके परिवार, मार्गदर्शकों और संस्था के रक्तवीरों को जाता है। उन्होंने बताया कि जब पहला रक्तदान किया था, तब कभी नहीं सोचा था कि एक दिन 50 बार रक्तदान का सफर पूरा होगा।
रक्तदान शिविर में संस्था के अध्यक्ष मनीष कुमार पाल, सचिव उरूज फात्मा और अजय गुप्ता भी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।