चन्दौली
चंदौली में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अमर शहीदों को याद कर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की अपील
चंदौली। 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जनपद सहित नगर पंचायत में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सरकारी, अर्ध सरकारी सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर झंडा रोहण किया गया। सदर तहसील परिसर में डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने झंडारोहण कर सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं दूसरी तरफ सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने झंडारोहण किया।
अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वीर सपूतों के बलिदान के बाद आज हमें स्वतंत्रता दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। हमारा तिरंगा आन, बान और शान का प्रतीक है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की अपील की और कहा कि विविधता में एकता भारत की पहचान है।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह, प्रशासनिक अधिवक्ता शशि शंकर सिंह, पूर्व महामंत्री जनमेजय सिंह, संतोष कुमार सिंह, राहुल सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, पंकज सिंह, राजबहादुर सिंह, शमशुद्दीन, जयप्रकाश सिंह, अभिनव आनंद सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
सिविल बार अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी का राष्ट्रीय पर्व है। उन्होंने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों ने हमें आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज हम सभी लोग आजाद भारत के निवासी हैं। इस आजादी को बनाए रखने के लिए देश की एकता और अखंडता बनाए रखना जरूरी है।
इस मौके पर एडवोकेट उज्जवल सिंह, एडवोकेट संजीव श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार बिंद, राकेश रतन तिवारी उर्फ टोपी गुरु, हरेंद्र प्रताप सिंह, अजय कुमार, गौरव आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री गौरव सिंह ने किया।