वाराणसी
गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे अवैध स्पा सेंटर पर SOG-2 की बड़ी कार्रवाई

मालिक और संचालक समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
वाराणसी। गुरुवार को कमिश्नरेट की SOG-2 टीम ने चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर इलाके में गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे अवैध स्पा सेंटर पर छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस स्पा सेंटर पर चोरी-छिपे देह व्यापार चल रहा है।
टीम ने दबिश देकर मौके से कुल 14 लोगों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में 7 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं। आरोपी चितईपुर थाने में दर्ज मुकदमे के तहत जांच के लिए लाए गए हैं।

एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने तलाशी के दौरान निरोध, शक्तिवर्धक दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। छापेमारी के दौरान संचालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन SOG के जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
इस मामले में मालिक और संचालक समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।