वाराणसी
डाक विभाग ने डेढ़ लाख राखी लिफाफे बेचकर यूपी में रचा इतिहास
वाराणसी। भारतीय डाक विभाग के बनारस परिक्षेत्र ने राखी पर्व पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस वर्ष विशेष राखी लिफाफों की बिक्री में वाराणसी परिक्षेत्र ने पूरे उत्तर प्रदेश में अव्वल रहते हुए 1,50,152 लिफाफे बेचे, जो प्रदेश के किसी भी परिक्षेत्र के संयुक्त आंकड़ों से भी अधिक है।
पिछले वर्ष वाराणसी परिक्षेत्र में केवल 2,900 राखी लिफाफे बिके थे, लेकिन इस बार कर्नल विनोद कुमार, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी ने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और मार्केटिंग प्रबंधन के तहत बड़े लक्ष्य के साथ अभियान शुरू किया। उन्होंने प्रत्येक डाकघर के बजाय हर कर्मचारी को व्यक्तिगत जिम्मेदारी दी, जिससे अभियान ने रफ्तार पकड़ी।
कोर टीम में परमानंद, अतुल, पल्लवी, विपिन और सौरभ को शामिल किया गया। सभी 1,729 डाकघरों के कर्मचारियों को उनके क्षेत्रों के अनुसार लक्ष्य दिए गए और अन्य प्रशासनिक स्टाफ को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। बिक्री बढ़ाने के लिए पल्लवी ने स्लोगन और फ्लेक्स बैनरों के माध्यम से व्यापक प्रचार किया, वहीं इंडिया पोस्ट के एंबेसडर पोस्टमैन ने भी अहम भूमिका निभाई।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न वाराणसी परिक्षेत्र कार्यालय में मनाया गया, जहां कर्नल विनोद ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और विशेष रूप से पल्लवी को सम्मानित किया। यह सफलता भारतीय डाक विभाग के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है।
