चन्दौली
“एलआईसी की निवेश पॉलिसी लोगों के जीवन को बना रही आसान” : सुरेन्द्र

चंदौली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) प्रत्येक बीमाधारकों को सुरक्षा के साथ ही खुशहाल जीवन व्यतीत करने की गारंटी प्रदान करता है। एलआईसी जिंदगी के साथ और जिंदगी के बाद भी अपना वादा निभाता है। भारतीय जीवन बीमा निगम की ‘उत्सव जीवन उत्सव’ पॉलिसी नवयुवकों के सुरक्षित निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है। एलआईसी की इस स्कीम में 10 प्रतिशत गारंटी के साथ रिटर्न देने का दावा किया जाता है। इस स्कीम में शून्य से 65 वर्ष की आयु तक निवेश कर सकते हैं। प्रीमियम भुगतान 5 से 16 वर्ष के बीच कर सकते हैं। कम से कम पाँच लाख और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
जानकारी देते हुए चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर सुरेन्द्र कुमार केशरी ने बताया कि जीवन बीमा अभिकर्ता से सलाह लेकर यह पॉलिसी ले सकते हैं। पॉलिसी में निवेश के दो विकल्प हैं। इसमें विलंबित अवधि के बाद 10 प्रतिशत गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। दूसरा विकल्प है फ्लेक्सी इनकम। इसमें विलंबित अवधि के बाद रिटर्न लें या न लें। यदि सालाना रिटर्न नहीं लेते हैं तो आपको ब्याज पर भी ब्याज मिलता रहेगा। इसकी दर 5.5 प्रतिशत होगी। बढ़े हुए पैसे से 75 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं। आजीवन पॉलिसी में पॉलिसीधारक को पूरे जीवन भर बीमा कवरेज का लाभ मिलता रहेगा।
उन्होंने बताया कि यदि 50 वर्ष की आयु में यह पॉलिसी 10 वर्ष के लिए लेते हैं तो प्रीमियम भुगतान लगभग 11 लाख 10 हजार 500 रुपये जमा करना होगा। 11 साल तक प्रीमियम भरने के बाद 14वें वर्ष से जीवन भर प्रतिवर्ष एक लाख रुपये का गारंटी सहित रिटर्न प्राप्त करते रहेंगे।
सुरेन्द्र कुमार केशरी ने बताया कि पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर नामिनी को बीमा राशि के अलावा अतिरिक्त आय का लाभ भी मिलेगा। एलआईसी की कई स्कीमें हैं, जिनसे अपना जीवन सुखद और आसान बना सकते हैं।