Connect with us

वायरल

राष्ट्र निर्माण में MSME की भूमिका सराही गई, IIA वाराणसी चैप्टर हुआ सम्मानित

Published

on

लखनऊ स्थित रमाडा होटल में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) की राष्ट्रीय वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने एमएसएमई और उद्यमियों को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए उनके सामाजिक योगदान की सराहना की।

इस मौके पर IIA अवॉर्ड कमेटी द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए देशभर के चैप्टर चेयरमैन के कार्यों के आधार पर पुरस्कार वितरित किए गए। वाराणसी चैप्टर को तीन प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया—सर्वाधिक मेंबरशिप ग्रोथ के लिए स्टार अवार्ड, शत-प्रतिशत मंथन बैठकें आयोजित करने के लिए स्टार अवार्ड और शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग के लिए विशेष।

इन उपलब्धियों ने एक बार फिर वाराणसी चैप्टर की श्रेष्ठता को सिद्ध किया।कार्यक्रम में IIA के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी, महासचिव दीपक अग्रवाल और CEC सदस्य राजेश भाटिया ने स्वदेशी तकनीकी नवाचार पर बल देते हुए प्रधानमंत्री की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन पंकज अग्रवाल, नेशनल टूरिज्म कमेटी के अध्यक्ष राहुल मेहता, नेशनल सेक्रेटरी अनुपम देवा, डिवीजन अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, डिविजनल सेक्रेटरी मनीष कटारिया, चैप्टर ग्रोथ समिति के अध्यक्ष नीरज पारिख, चैप्टर सचिव बी एन दुबे, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, IIA यंग विंग के कन्वीनर बृजेश केशरी, नारायण कोठारी, प्रशांत गुप्ता सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page