गाजीपुर
अवैध रूप से चल रहा स्कूल खंड शिक्षा अधिकारी ने किया सील

गाजीपुर। जनपद के मरदह क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी ने त्वरित और कड़ी कार्रवाई की है। न्याय पंचायत सिंगेरा अंतर्गत स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर, जो एक निजी भवन में बिना किसी सरकारी मान्यता के चल रहा था, उसको खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने निरीक्षण के बाद तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया।
निरीक्षण के दौरान जब यह स्पष्ट हुआ कि विद्यालय की कोई शैक्षिक मान्यता नहीं है, तो संबंधित संचालक को नोटिस जारी किया गया और सभी बच्चों को उसी समय छुट्टी दे दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि पूरे शिक्षा क्षेत्र में चल रहे सभी गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जल्द ही जांच की जाएगी और आवश्यकतानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस अप्रत्याशित कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अन्य अवैध विद्यालय संचालकों में भी दहशत फैल गई है।