मऊ
चकबंदी अधिकारी ने 543 बीघा फर्जी दर्ज जमीन को निरस्त कर जनहित में किया पुनः नामांकन

मऊ। जनपद की ग्राम पंचायत धर्मपुर बिशनपुर व दुबारी में चकबंदी कार्य के दौरान सामने आए फर्जी नामांतरण मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए चकबंदी अधिकारी आर.के. सिंह ने 543 बीघा से अधिक सार्वजनिक भूमि को अवैध दावों से मुक्त कर दिया है। उन्होंने सभी भूमि को जनहित में पुनः दर्ज करने का आदेश दिया।
धर्मपुर बिशनपुर में जलमग्न भूमि, खोर, विद्यालय की जमीन, नवीन व पुरानी परती और बंजर भूमि समेत लगभग 210 बीघा भूमि पर फर्जी तरीके से कुछ लोगों ने नाम दर्ज करा लिया था।
वहीं, ग्राम सभा दुबारी में भी नवीन परती, बंजर, नदी, मठ, रास्ता व सड़क निर्माण की लगभग 333 बीघा भूमि पर अवैध नाम दर्ज पाए गए। चकबंदी अधिकारी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और इसे जमीन माफियाओं पर कड़ा प्रहार माना जा रहा है।
Continue Reading