वाराणसी
सीएम योगी ने पीएम मोदी की रैली स्थल का लिया जायजा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियों का मंगलवार को गहन निरीक्षण किया। सेवापुरी के बनौली में आयोजित होने वाली जनसभा को लेकर सीएम योगी ने सुरक्षा, यातायात, पेयजल, शौचालय, हेलीपैड और पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
सीएम योगी ने जनसभा स्थल का मैप और ब्लूप्रिंट देखकर सभी जरूरी पहलुओं पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जनसभा स्थल पर आने-जाने वाले कार्यकर्ताओं और आमजन के लिए सभी मार्ग व्यवस्थित और सुगम रहें। कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण तेज़ी से किया जा रहा है ताकि बारिश के मौसम में कोई रुकावट न हो।
योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा और ट्रैफिक प्लानिंग में कोई चूक न हो। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था व्यवस्थित और दूरदर्शी हो।
प्रधानमंत्री मोदी आगामी 2 अगस्त को बनौली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी की आठों विधानसभाओं से 70 से 80 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने की योजना बनाई है। हर विधानसभा से लगभग 10 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा है, जो जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
बीजेपी जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि पीएम मोदी का स्वागत ऐतिहासिक होगा। यह दौरा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि काशी के लिए गौरव का क्षण होगा।
सीएम योगी के आगमन से पहले ही प्रशासनिक अमला बनौली में मोर्चा संभाल चुका था। रूट प्लान, सुरक्षा पॉइंट्स, पार्किंग ज़ोन और जनसभा स्थल की व्यवस्थाएं अब अंतिम रूप ले रही हैं। सीएम के निर्देशों के बाद तैयारियों में और भी अधिक तेजी आ गई है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि प्रधानमंत्री का यह दौरा पूर्ण रूप से सफल और व्यवस्थित हो।