गाजीपुर
फाइलेरिया उन्मूलन एमडीए अभियान 10 अगस्त से शुरू

11 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
गाजीपुर। जिले में फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी से बचाव के लिए 10 अगस्त से 28 अगस्त तक सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सैदपुर, सदर, बिरनो, कासिमाबाद, मोहम्मदाबाद और भदौरा ब्लॉक में दो सदस्यीय टीम घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा (डीईसी व एल्बेन्डाजोल) खिलाएगी। इस दवा का सेवन एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर बीमार लोगों को छोड़कर सभी को कराना अनिवार्य होगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पांडेय ने जिला टास्क फोर्स व अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कहा कि स्वास्थ्य समेत सभी विभाग आपसी समन्वय से एमडीए और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) कार्यक्रम को सफल बनाएं। 11 अगस्त को एनडीडी के तहत शेष ब्लॉकों और नगर पालिका क्षेत्र में एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़ों (कृमि) से बचाव के लिए एल्बेन्डाजोल दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए पांच साल तक लगातार हर साल दवा खाना जरूरी है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जेएन सिंह ने बताया कि सभी विभाग समय से माइक्रोप्लान तैयार कर लें और आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभियान से पहले गांव-गांव फाइलेरिया की भयावहता के बारे में लोगों को जागरूक करें। सीएमओ ने अपील की कि फाइलेरिया और कृमि से बचाव की दवा लेकर स्वयं को सुरक्षित बनाएं और गाजीपुर को फाइलेरिया व कृमि मुक्त बनाने में योगदान दें।
बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, मेडिकल कॉलेज, आईसीडीएस, शिक्षा, पंचायती राज, आजीविका, समाज कल्याण, कृषि, आपूर्ति, सूचना विभाग, डब्ल्यूएचओ, पाथ, पीसीआई संस्था के प्रतिनिधि समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।