वाराणसी
शरारती तत्वों ने तोड़ा ताजिया का चौक, फोर्स तैनात

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के भेड़हा (खोचवा) गांव में रविवार की शाम ताजिया जुलूस के दौरान लकड़ी खेलने के विवाद को लेकर कुछ शरारती तत्वों ने ताजिया के चौक (चबूतरा) को तोड़ दिया। इसे लेकर एक ही समुदाय में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक समझाकर मामला शांत कराया। फिर भी तनाव बना हुआ है। स्थिति को देखते हुए चौक (चबूतरा) के समीप फोर्स तैनात कर दी गई है।
भेड़हा/खोचवा (मिर्जामुराद) गांव में शनिवार की शाम जब चौक से ताजिया उठकर कर्बला की ओर गया, उस दौरान जुलूस में लकड़ी खेलने के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे और मारपीट हो गई। गांव के गुलजार, निशाद शेख, जहीर का आरोप है कि ग्राम सभा की जमीन पर चौक होने के बावजूद दूसरे पक्ष के कुछ शरारती तत्वों ने चौक (चबूतरा) पर लगी टाइल्स को लाठी-डंडे से तोड़ दिया। इस बीच दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और गाली-गलौज के साथ मारपीट होने लगी।
सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को काफी देर तक समझाकर शांत कराया। वहीं थाना प्रभारी ने गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है।