गाजीपुर
दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर कल से

गाजीपुर। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सी.आर.सी.), गोरखपुर तथा प्रधानमंत्री दिव्याशक्ति केन्द्र, गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में गाजीपुर में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु आकंलन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर श्री महादेव जी रामाधार दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र, औदौरी मठ, सिखड़ी, गाजीपुर में 7 व 8 जुलाई 2025 को आयोजित होगा। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है। एडीप योजना के अंतर्गत बैटरी चलित ट्राईसाइकल, ट्राईसाइकल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, कृत्रिम अंग, बैसाखी, ट्राइपॉड, वॉकर, रोलेटर, स्मार्ट फोन, डेज़ी प्लेयर एवं ब्रेल किट वितरित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत छड़ी, ट्राइपॉड, वॉकर, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, चश्मा, दांत की मशीन, फूट केयर किट उपलब्ध कराए जाएंगे। एडीप योजना के लाभार्थियों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता युक्त यू.डी.आई.डी. कार्ड, आधार कार्ड, 22500 रुपये मासिक से कम आय प्रमाण पत्र तथा फोटो आवश्यक है।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के लिए 60 वर्ष या अधिक आयु, आधार कार्ड, 15000 रुपये मासिक से कम आय प्रमाण पत्र तथा फोटो आवश्यक होगा। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। आयोजन के संयोजनकर्ता रमेश यादव (प्रबंधक – मानव सेवा समिति) हैं। संपर्क के लिए 8953813648, 8934001093 और 9198676221 पर संपर्क किया जा सकता है।